बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी घुसे, नेपाल मार्ग से हुई एंट्री

बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी घुसे, नेपाल मार्ग से हुई एंट्री

पटना। बिहार में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों (Terrorists) के घुसने की जानकारी सामने आने के बाद गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जैसे ही आतंकी गतिविधि की सूचना मिली, पुलिस मुख्यालय से लेकर वरीय अधिकारी तुरंत एक्शन मोड में आ गए।

नेपाल के रास्ते से दाखिल हुए आतंकी (Terrorists) 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते से बिहार में दाखिल हुए हैं। इनकी पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) के रूप में हुई है। तीनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ने इनके फोटो जारी कर सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ पासपोर्ट संबंधी जानकारी साझा की है।

काठमांडू में दिखे थे आतंकी (Terrorists) 

सूत्रों के अनुसार, तीनों आतंकी (Terrorists) अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे। उस समय किसी को इसकी भनक नहीं लगी। वहां से ये पिछले सप्ताह बिहार में दाखिल हुए। अब जाकर खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी देश के किसी हिस्से में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

चुनाव से पहले बढ़ी चिंता

बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही चौकन्नी थीं। इस बीच आतंकियों के घुसपैठ की सूचना ने पुलिस मुख्यालय को और सतर्क कर दिया है। सभी जिलों के खुफिया तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि बिहार में इस समय एसआईआर का मुद्दा गरम है और विपक्षी दलों के बड़े नेता, जिनमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं, राज्य का दौरा कर रहे हैं। ऐसे माहौल में आतंकियों की मौजूदगी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।