ठाकुर जी के दरबार पहुंचे एके शर्मा का गोस्वामी समाज ने किया विरोध, द्वार पर लगा दिया पर्दा

ठाकुर जी के दरबार पहुंचे एके शर्मा का गोस्वामी समाज ने किया विरोध, द्वार पर लगा दिया पर्दा

मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) शनिवार सुबह ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। जहां उन्हें गोस्वामी समाज का विरोध झेलना पड़ा। ऊर्जा मंत्री यहां मात्र 10-15 सेकेंड ही दर्शन कर सके। यही नहीं गोस्वामी समाज में उनका कोई स्वागत सत्कार भी नहीं किया।

दरअसल, बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास गठन को लेकर मंदिर सेवायत गोस्वामी समाज एवं व्यापारियों द्वारा गत 52 दिन से विरोध किया जा रहा है। इसी बीच प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंचे। मंत्री के आने की भनक लगते ही मंदिर के सेवायत गोस्वामी और महिलाएं काली पट्टी और दुपट्टा बांधकर मंदिर पहुंच गईं।

उन्होंने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) का जमकर विरोध कर किया। विरोध कर रही महिलाओं के साथ पुलिस ने बदसलूकी भी की। वहीं उनके सामने विरोध जताते हुए सेवायतों ने मंदिर का पर्दा भी लगा दिया। कुछ सेकंड दर्शन करने के बाद उनको भगवान का न प्रसाद दिया और न पटुका ओढ़ाया गया। विरोध को देखते हुए अधिकारी मंत्री को 4 नंबर गेट से निकाल कर ले गए।

वीआईपी रोड स्थित एक गोस्वामी की गद्दी पर जब एके शर्मा (AK Sharma) पहुंचे तो वहां भी महिलाएं प्रदर्शन करते हुए विरोध करने पहुंच गईं। जहां काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद 4 महिलाओं को बातचीत के लिए मंत्री एके शर्मा ने अंदर बुलाया। जहां महिलाओं ने अपनी पीड़ा बताई जिस पर मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि वह उनकी भावनाओं की कद्र करते हैं।