उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के उपलक्ष्य में पवित्र गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना की । इससे पहले दिन में सीएम धामी ने चारधाम यात्रा 2025 की आधिकारिक शुरुआत की भी घोषणा की।
एक्स पर एक पोस्ट में सीएम धामी (CM Dhami) ने लिखा, “श्री यमुनोत्री और श्री गंगोत्री धाम के कपाट आज अक्षय तृतीया के दिन खोल दिए जाएंगे । चारधाम यात्रा 2025 आज से शुरू हो रही है। मां गंगा-यमुना आप सभी का कल्याण करें। #अक्षय तृतीया” मंगलवार को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने आश्वासन दिया कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने आगामी श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को और श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल रहे हैं। द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 21 मई को और तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 2 मई को खुलेंगे।