केदारनाथ उपचुनाव ने देश की राजनीति को दी नई दिशा: सीएम धामी

देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत ने हरियाणा , महाराष्ट्र और हाल ही में हुए अन्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) और सीएम धामी ने मंगलवार को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) द्वारा केदारनाथ क्षेत्र में किए गए कार्यों से संबंधित एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया और यूएसडीएमए डैशबोर्ड का उद्घाटन किया।

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद जिस तरह से केदारनाथ धाम और केदार घाटी में विकास हुआ है , वहां के लोगों ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है। केदारनाथ उपचुनाव ने देश की राजनीति को भी नई दिशा दी है। इससे पहले फैजाबाद लोकसभा चुनाव के नतीजों को अयोध्या से जोड़ा गया था । उन्होंने आगे कहा, सबसे पहले हरियाणा , महाराष्ट्र और फिर उत्तराखंड में परिवर्तन देखा गया । केदारनाथ में जो घटनाक्रम हुआ, उसकी परिणति उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन सरकार के रूप में हुई । उन्होंने आगे कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ।

इससे पहले सीएम धामी (CM Dhami) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल के प्रस्तावित दौरे से पहले तैयारियों का निरीक्षण किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए धामी (CM Dhami) ने हर्षिल की खूबसूरती की तारीफ की और गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान को भी बधाई दी। पोस्ट में लिखा गया है, प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण हर्षिल, उत्तरकाशी पहुंचने पर गंगोत्री के विधायक सुरेश सिंह चौहान, मेहनती कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार और बधाई। 18 फरवरी को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीएम का प्रस्तावित दौरा राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर है।

दौरे से पहले सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, सचिव प्रोटोकॉल श्री विनोद कुमार सुमन, आईजी गढ़वाल मंडल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हर्षिल से मुखवा तक चल रही सभी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और इस दौरे की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा की।

admin