चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh) और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। मामला बीती रात का है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर एक शादी समारोह में शिरकत करने चंडीगढ़ पहुंचे थे। सीएम सैनी और खट्टर शादी समारोह से वापस लौटते समय एक ही गाड़ी में सवार थे। सीएम उन्हें अपने संत कबीर कुटीर सरकारी आवास से हरियाणा निवास छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान उनका काफिला करीब 15 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा।
दरअसल, हरियाणा-पंजाब सीएम के आवास से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और सचिवालय की तरफ जा रहे रोड़ पर हरियाणा और पंजाब भवन है। हरियाणा निवास और पंजाब भवन की तरफ के लिए मुख्य रोड से लिंक रोड पर एंट्री के लिए एक गेट लगा हुआ है। इस दौरान जब सीएम नायब सैनी (CM Nayab Singh) और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के काफिले ने हरियाणा निवास की तरफ टर्न किया तो गेट बंद मिला।
सूत्रों के मुताबिक, इस गेट की चाबी पंजाब भवन के गार्ड के पास रहती है। इसी के चलते सीएम नायब सैनी (CM Nayab Singh) और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के काफिले को करीब 15 मिनट तक सड़क पर रोका गया और पंजाब के गार्ड से चाबी मिलने पर गेट खोला गया।
इस मामले के बाद हरियाणा पुलिस और हरियाणा सीआईडी अलर्ट हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, काफिला रुकने में चूक और आगे रूट क्लियर नहीं होने की जांच शुरू कर दी गई। हालांकि, इस मामले में कोई भी अधिकारी जानकारी नहीं दे रहा है।