अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर बल देती है फिल्म: एके शर्मा

AK Sharma watched the film 'The Sabarmati Report'

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने बुधवार को रात्रि में अपने समर्थकों, शुभचिन्तकों, पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों, ज्ञानपुर भदोही के विधायक विपुल दुबे, रायबरेली श्रोणी के विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, एमएलसी तथा पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजक्षेत्र रजनीकांत महेश्वरी, प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय राय तथा ऊर्जा एवं नगर विकास के अधिकारियों के साथ गोमतीनगर स्थित फन मॉल में गुजरात में 2002 में हुए गोधरा ट्रेन हादसे की घटना से प्रेरित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) फिल्म को देखा।

ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के बाद कहा कि यह फिल्म देश के एक ज्वलंत मुद्दे तथा सत्य घटना को लेकर बनायी गई है, जो कि काफी प्रेरणादायक और समाज को दिशा देने वाली है। यह फिल्म गुजरात में हुई तत्कालीन घटना का वास्तविक चित्रण समाज के सामने प्रस्तुत करती है, जिससे कई सारे अनसुलझे रहस्यों में से पर्दा उठा गया है और इस फिल्म से उस घटना की वास्तविकता से तथा सच्चाई का भान देश को हुआ है। फ़िल्म ने इस घटना को लेकर समाज में व्याप्त तमाम भ्रांतियों में से पर्दा हटाया है। साथ ही देश को भ्रमित करने वाले समुदायों व लोगों की सच्चाई का भी आइना दिखाती है।

यह फिल्म देश की एकता-अखण्डता व सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ाने का कार्य रही। इस घटना को लेकर तत्कालीन गुजरात सरकार की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया गया था। गोधरा ट्रेन हादसे के पश्चात गुजरात में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति बहाली के लिए उठाये गये कदमों से उस समय के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को विरोधियों द्वारा देश-दुनिया में दुष्प्रचारित कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया था। उससे भी यह फिल्म पर्दा उठाती है और समाज को सच्चाई व हकीकत से रूबरू कराती है। इस फिल्म को देखकर स्पष्ट हो गया है कि यह अमानवीय कृत्य देश व समाज विरोधी तत्वों द्वारा किया गया था।

ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के महत्व और सारगर्भिता को देखते हुए ही उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने इस फिल्म को दर्शकों के लिए टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देख सकें। यह फिल्म उस घटना की सच्चाई को लोगों के बीच ले जा रही है और लोगों को मिलजुलकर रहने के लिए जागरूक भी कर रही है।

प्रधानमंत्री का समाज को दिया गया संदेश कि ‘‘एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे’’ को आत्मसात कर चलें और लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहें तथा अपने आसपास की समस्याओं के प्रति हमेशा जागरूक रहें और सकारात्मक बदलाव का हिस्सा बनें। यह फिल्म किसी भी परिस्थिति में सत्य और न्याय के लिए खड़ा होना सिखाती है तथा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर भी बल देती है।

उन्होंने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के निर्देशक, पटकथा लेखक, कलाकारों को एक बहतरीन फिल्म के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया और देशवासियों व प्रदेशवासियों से इस प्रेरणादायी और सच्चाई को दर्शाती फिल्म को देखने की अपील भी की।

admin