‘अगली मुलाकात CM आवास पर…’, वोट डालने के बाद बोले अनिल विज

Anil Vij

अंबाला। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं। इस बार के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और बीएसपी के बीच मुकाबला है। 1031 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वोटिंग पूरी होने से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जुबानी जंग थम नहीं रही है।

कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने कहा वोट डालने के बाद कहा कि हाईकमान मुझे नजरअंदाज नहीं कर सकता है तो वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज (Anil Vij) ने भी सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी फिर से पेश कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो अगली मुलाकात आपसे मुख्यमंत्री आवास पर होगी।

सीएम आवाज पर होगी अगली मुलाकात- विज (Anil Vij)

वहीं, सीएम पद के दावे को लेकर विज (Anil Vij)ने कहा कि अगर पार्टी ने चाहा तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में होगी। मैं पार्टी में सबसे वरिष्ठ हूं। विज ने कहा कि अंबाला छावनी का नतीजा निकल चुका है और मैं भारी मतों से जीत चुका हूं।

विज (Anil Vij)ने कहा कि मैंने कभी मुख्यमंत्री पद पर दावा नहीं किया जब 2014 में बीजेपी की पहली बार सरकार बनी तब भी मैं सीनियर था।

CISH ने खोजा केले की फसल को बर्बाद करने वाले रोग का इलाज

विज ने कहा कि जब सत्ता की अदला-बदली हुई और मनोहर लाल की जगह नायब सैनी सीएम बने तब भी मैं सीनियर था। उसके बाद पूरे हरियाणा में चर्चा छिड़ी की अगर इतना जूनियर आदमी सीएम बन सकता है तो अनिल विज (Anil Vij)क्यों नहीं बन सकता? तब हमारे ही कुछ साथियों ने कहा कि अनिल विज ने कभी सीएम पद मांगा ही नहीं। पार्टी अगर मौका देगी तो आपके साथ हमारी अगली मुलाकात सीएम निवास पर होगी।

admin