श्री बद्रीनाथ धाम के पूर्व रावल विष्णु नम्बूदरी का निधन

Rawal vishnu namboodri

जोशीमठ। श्री बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के पूर्व रावल विष्णु नम्बूदरी ( Rawal Vishnu Namboodri) का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन का समाचार मिलते ही बद्रीनाथ व जोशीमठ में स्थानीय तीर्थ पुरोहितों एवं बद्रीनाथ धाम से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

विष्णु नम्बूदरी ( Rawal Vishnu Namboodri) वर्ष 1994 से 2001 तक श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल पद पर आसीन रहे। इस दौरान बद्रीनाथ धाम में जैन मंदिर निर्माण के विरोध में आंदोलन में उनकी प्रमुख भूमिका रही थी।

पूर्व रावल विष्णु नम्बूदरी ( Rawal Vishnu Namboodri) के निधन पर श्री बद्रीनाथ धाम के निवर्तमान धर्मधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, ब्रह्माकपाल तीर्थ पुरोहित एवं जैन मंदिर आंदोलन के प्रमुख ऋषि प्रसाद सती, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू डाडी सहित पंडा समाज, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत व स्थानीय समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्रीदेव सुमन की जीवन गाथा हमेशा मातृभूमि की सेवा लिए प्रेरित करती रहेगी: धामी

पूर्व धर्मधिकारी आचार्य उनियाल ने कहा कि विष्णु नम्बूदरी ( Rawal Vishnu Namboodri) के संघर्ष के बदौलत बद्रीनाथ धाम में अन्य दूसरा मंदिर बनने पर रोक लग सकी। उन्होंने मंदिर निर्माण रोकने व जैन मूर्ति स्थापित किए जाने के विरोध में आत्मदाह तक की चेतावनी दे डाली था, जिसके कारण जैन मूर्ति लामबगड़ से ही वापस हुई थी।

admin