\’0.001% भी लापरवाही हुई है तो…\’, नीट मामले में SC की एनटीए को फटकार

Supreme Court

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को नीट परीक्षा (NEET Exam) में कथित गड़बड़ियों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की है। इस दौरान कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से कई तीखे सवाल किए।

कोर्ट ने कहा कि अगर नीट परीक्षा में 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई है तो उससे निपटा जाना चाहिए।

NEET Paper Leak मामले में धर्मेंद्र प्रधान का यूटर्न, बोले- NTA में सुधार की जरूरत

इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने एनटीए और केंद्र सरकार (Center Government) को नोटिस जारी किया और इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है।

VishwaJagran News