CUET UG 2024 एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

CUET

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(सीयूईटी) के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. उम्मीदवार CUET UG एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट-exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

लॉगइन करने के लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर और DOB का उपयोग करना होगा. इन क्रेडेंशियल के बिना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से ले जाने होंगे. हाल टिकट के बिना परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं मिलेगा.

अब ब‍िना इजाजत ‘भिड़ू’ बोलना पड़ेगा भारी, जैकी श्रॉफ ने हाई कोर्ट में लगाई याचिका

इस साल CUET UG की परीक्षा के लिए लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें 7.17 लाख लड़के और 6.30 लाख लड़कियां शामिल हैं. परीक्षाएं 15 मई से 24 मई के बीच आयोजित की जाएंगी. बता दें कि एनटीए ने 15 मई से 18 मई की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची पहले ही जारी कर दी है. 15 से 18 मई के बीच परीक्षाएं पेन-पेपर मोड में होंगी वहीं 24 मई तक की बाकी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.

CUET UG एडमिट कार्ड इन स्टेप्स में करें डाउनलोड

– एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं.
– होम पेज पर CUET UG Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना आवेदन नंबर, जन्मतिथि भरें और लॉग इन करें
– CUET UG एडमिट कार्ड आपकी स्कीन पर आ जाएगा.
– अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें

VishwaJagran News