लखनऊ/मऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) कल शनिवार को मऊ जिले में स्पोर्ट्स स्टेडियम (Sports Stadium) में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई निर्माण कार्यों का स्टेडियम परिसर में शिलान्यास करेंगे। कहा कि मऊ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कई खेल सुविधाओं का आभाव था, जिससे नौजवानों एवं खिलाड़ियों को मायूस होना पड़ता था।
खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए स्टेडियम के मरम्मत और नवीनीकरण की भी तीव्र आवश्यकता थी। प्रदेश सरकार ने अब इस स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल सुविधाओं को बढ़ाने एवं स्टेडियम के मरम्मत व नवीनीकरण के लिए 06 करोड़ रूपये मंजूर कर दिया है। इससे वहां पर कई सुविधाओं के नवीनीकरण और मरम्मत से खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन में निखार आयेगा। अब इस स्टेडियम में सिन्थेटिक बॉस्केटबाल, बालीबॉल एवं हैण्डबॉल कोर्ट जैसी आधुनिक खेल सुविधाएं भी खिलाड़ियों को प्राप्त हो सकेंगी।
मऊ की विकास एक्प्रेस में जुड़ा एके शर्मा का एक और प्रयास
ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री के खेलो इण्डिया कार्यक्रम के तहत देश में खेल सम्बंधी गतिविधियां बढ़ी हैं और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, इससे नवयुवक देश एवं प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं।
मऊ जिले के नौजवानों एवं खिलाड़ियों को बधाई !
मऊ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कई सुविधाओं का अभाव था जैसे सिंथेटिक बास्केटबॉल, वालीबाल एवं हैंडबाल कोर्ट। वहीं कई सुविधाओं में मरम्मत और नवीनीकरण की तीव्र आवश्यकता थी।
हमारे आग्रह पर खेल विभाग ने इन खेल सुविधाओं के मरम्मत/नवीनीकरण… pic.twitter.com/4ZCW4HpBrX
— A K Sharma ( मोदी का परिवार ) (@aksharmaBharat) March 15, 2024
उन्होंने (AK Sharma) मऊ जिले के नौजवानों एवं खिलाड़ियों को खेलकूद की आधुनिक सुविधाओं एवं बेहतरीन स्टेडियम मिलने की हार्दिक बधाई दी है।
नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने मऊ जिले में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री को सादर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि ये विकसित भारत के लिए ‘मोदी की गारंटी’ है।