लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने (CM Yogi) ट्वीट कर कहा कि ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra)माँ भारती की रक्षा के लिए कारगिल युद्ध में अंतिम सांस तक दुश्मनों से लड़ते रहे। उन्होंने देश की संप्रभुता-अखंडता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, जो आज भी देशभक्ति की एक महान मिसाल है।
आज उनकी जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
हॉटस्पॉट की स्थिति हो तो स्वयं पहुंचे नगर आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी: सीएम योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद किया और ट्वीट किया कि कैप्टन विक्रम बत्रा अमर रहे… जय हिंद। भारत माता की जय।