अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अलीगढ़ पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की। नुमाइस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाम व अन्य नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)ने कहा कि हम सब जानते हैं कि प्रदेश मे सुरक्षा सुशासन कैसा होना चाहिए, 1991 मे जब भाजपा सरकार प्रदेश में बनी तब इसका उदाहरण प्रस्तुत किया गया। 1991 में इस अलीगढ में उद्यमियों को पहचान दिलाने के लिए बाबू जी कल्याण सिंह ने ताला नगरी के रूप मे विकसित किया था।
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि बाबू जी हमेशा कहते थे कि पेट को आहार, मन को प्यार, मस्तिष्क को विचार, आत्मा को संस्कार और इन चारों का समुच्चय एकात्मकवाद है।
सीएम योगी ने किया ‘मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना’ का शुभारंभ
उन्होंने प्रभु श्रीराम के लिए अपनी सत्ता को भी न्योछावर कर दिया। अब अगले वर्ष हमारी 500 वर्षों की प्रतीक्षा खत्म होने वाली है। इसी के साथ बाबू कल्याण सिंह का सपना भी साकार होगा।