लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने नगर की स्वच्छता और कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए गुरुवार को बैठक की। बैठक में प्रमुख सचिव सहित आला अधिकारी भी मौजूद रहे। वह नगरों में चल रहे कार्यों के साथ ही उसकी गुणवत्ता को बनाये रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हम उप्र के नगरों को वैश्विक बनाने में जुटे हुए हैं।
गुरुवार को सुबह हुई बैठक के बाद नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि नगरों की सफाई एक सतत प्रक्रिया है। इसके लिए हर वक्त लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत है। जब हमारे नगर स्वच्छ रहेंगे तो लोग भी स्वस्थ रहेंगे। नगरों की स्वच्छता में और लोगों की जागरूकता में इजाफा हो रहा है। अब हर जगह बेहतर सफाई देखने को मिल रही है।
नगर निकाय चुनाव संपन्न होने पर नगरीय विकास की आगे की यात्रा के बारे में विभाग के प्रमुख सचिव सहित उच्च अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।
हम राज्य के नगरों को वैश्विक बनाने में लगे हैं।#जय_भाजपा_तय_भाजपा #TripleEngine #HumaraUP #GoodGovernance @BJP4UP @narendramodi… pic.twitter.com/rw5eFVzpnl
— A K Sharma (@aksharmaBharat) May 18, 2023
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नगरों में चल रहे वैश्विक स्तर के काम का ही परिणाम है कि लोग नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में दिखे और उत्साह के साथ लोगों ने कमल खिलाया। इसके लिए नगर निकाय के अधिकारी, कर्मचारी और सफाई कर्मियों का भी योगदान है।
ए0के0 शर्मा ने सम्भव के तहत राज्यस्तरीय जन सुनवाई की
नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने इस अवसर पर प्रमुख सचिव और अन्य उच्च अधिकारियों के साथ खुशियां भी बांटी और उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।