धामी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ किया संवाद

CM Dhami

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने आज बौराड़ी में ‘मुख्य सेवक आपके द्वार’ कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया।

इस दौरान लोगों ने श्री धामी के साथ पंचायतीराज, सैनिक कल्याण, पर्यटन, उद्यान एवं अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं के संबंध में विचार साझा किए।

\"मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जो लोग केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक अवश्य करें।

\"सीएम

उन्होंने टिहरी के जिलाधिकारी को विद्यालयों, उद्यानों, सड़कों आदि के नाम शहीदों के नाम पर रखने की मांग के संदर्भ में किसी भी तरह आपत्ति नहीं होने के प्रस्ताव शासन को भेजने और काश्तकारों को सेलाकुई स्थित संगंध पौधा केन्द्र में भ्रमण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में योगदान देना होगा।

VishwaJagran News