उत्तराखंड: 5 घायल महिलाओं को उत्तरकाशी से एम्स ले जाया गया

Uttarkashi

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के निर्देश पर, उत्तरकाशी (Uttarkashi) की पांच घायल महिलाओं को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले के नौगांव में जंगल में गई पांच महिलाएं भूस्खलन से मलबे में दब गईं, जब इस घटना की सूचना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची तो उन्होंने बिना देर किए अपना सरकारी हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी भेज दिया. मंत्री कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

घायल महिलाओं को इस हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। पांच महिलाओं में से एक की मौत हो गई, जिसने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का एम्स में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

संजय राउत के ‘एमवीए से बाहर निकलने’ वाले बयान से कांग्रेस खफा

कोविड -19 ने काम का बदला नियम, इस देश में स्थापित होगा वर्क फ्रॉम होम

VishwaJagran News