कंटेनर लॉरी से टक्कर के बाद स्लीपर बस में लगी आग, 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत

कंटेनर लॉरी से टक्कर के बाद स्लीपर बस में लगी आग, 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Accident) हुआ है। यहां हिरियूर तालुक में गोरलाथू गांव के पास नेशनल हाईवे 48 पर कंटेनर लॉरी और स्लीपर बस की भीषण टक्कर हो गयी। इस टक्कर के बाद बस में आग लग गयी। हादसे में जलकर कम से कम 9 लोगों की मौत की खबर है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
चित्रदुर्ग जिले के नेशनल हाईवे-48 पर गोरलाथु क्रॉस के पास पर बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही स्लीपर बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में सड़क के बीचों बीच आग लग गई। यात्री जब तक कुछ समझ पाते तब तक बस धू-धू कर जलाने लगी। बताया जा रहा है कि ट्रक हीरियूर से बेंगलुरु और बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी।
हादसे (Accident) में बस में सवार 9 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बाकी कई घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया है। हीरियूर ग्रामीण थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। बस में 15 महिलाएं और 14 पुरुष यात्रा कर रहे थे।
बताया जाता है कि बस की कुल 32 सीटों पर 29 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान बस चालक, कंडक्टर और कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क हादसे (Accident) में ट्रक चालाक कुलदीप की भी मौत हो गई है। बेंगलुरु के रहने वाले गगन श्री- रश्मि और गोकर्ण के रहने वाले रक्षिता बस में ही यात्रा कर रहे थे। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद नेशनल हाईवे-48 पर 30 किलोमीटर का जाम लग गया था।