सहारनपुर। जिले के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया । इस हादसे में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई, जहां एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया । हादसा इतना भयावह था कि कार देखते ही देखते पूरी तरह डंपर के नीचे दब गई और अंदर बैठे लोगों का बाहर निकालना मुश्किल हो गया ।
इस हादसे में सैयद माजरा के रहने वाले एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था । बताया जा रहा है कि परिवार के गंगोह में रहने वाले एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार के लिए परिवार जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनके साथ ही बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया और उनका पूरा परिवार खत्म हो गया ।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । कुछ ही देर में स्थिति ऐसी हो गई कि सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया । क्षेत्र में चीख पुकार और कोहराम मचा हुआ है । सूचना मिलने पर सीओ सदर, थाना प्रभारी गागलहेड़ी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू कराया । यातायात प्रभारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने में जुटे हुए हैं ।
पुलिस जेसीबी और क्रेन की मदद से डंपर हटवाने और कार में फंसे शवों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है । वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है । लोग उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं और जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं । पुलिस हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है । हादसे के बाद पूरे गांव में शोक है । परिवार के सात सदस्यों की एक साथ हुई मौत से गांव में मातम पसर गया है ।
मृतकों की पहचान
परिवार सैयद माजरा का रहने वाला था, जो कार में सवार होकर जा अंतिम संस्कार के लिए रहा था । मृतकों की पहचान 24 साल के संदीप, उसकी 27 साल की बहन जौली देवी, 28 साल के बहनोई शेखर कुमार, संदीप की मां रानी देवी, मौसी का 20 साल का लड़का विपिन, जो मोहद्दीपुर का रहने वाला था, 27 साल के राजू सैनी के रूप में हुई है । इसके अलावा सातों मृतकों में एक बच्चा भी शामिल था।
