टाटा मोटर्स भारत में 13 जनवरी को टाटा पंच (Tata Punch) फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कंपनी के बड़े प्रोडक्ट्स में से एक है. आने वाली टाटा पंच फेसलिफ्ट को कंपनी ने अपने सोशल चैनल पर वीडियो के जरिए पहले ही टीज किया है. टीजर के मुताबिक, नई टाटा पंच फेसलिफ्ट में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें बाहर के लुक में कॉस्मेटिक बदलाव, केबिन के अंदर नए फीचर्स और एक नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल है. आइए जानते हैं पंच फेसलिफ्ट में कौन से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.
नया डिजाइन
टाटा पंच (Tata Punch) फेसलिफ्ट में डिजाइन से जुड़े बड़े बदलाव होंगे. फ्रंट में SUV को पूरी तरह नया लुक मिलेगा, जिसमें पतली रेडिएटर ग्रिल, नए डिजाइन की LED DRL और वर्टिकल स्टाइल में लगे नए हेडलैंप होंगे, जो टाटा पंच EV जैसे होंगे. इसके अलावा बड़ा एयर डैम और ज्यादा उभरा हुआ सिल्वर स्किड प्लेट मिलेगा, जो SUV को ज्यादा दमदार लुक देगा. साइड प्रोफाइल में 16-इंच अलॉय व्हील का नया डिजाइन मिलेगा. पीछे की तरफ स्मोक्ड इफेक्ट के साथ नया कनेक्टेड टेललैंप क्लस्टर होगा, जो टाटा अल्ट्रोज जैसा होगा. साथ ही, कार में नया ब्लू कलर भी मिलेगा, जो नए कलर ऑप्शन का हिस्सा होगा.
ज्यादा फीचर्स
टाटा पंच (Tata Punch) फेसलिफ्ट के फ्रंट में टाटा लोगो के नीचे फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें 360-डिग्री कैमरा सिस्टम होगा. टेस्टिंग के दौरान देखी गई कारों से पता चलता है कि फेसलिफ्ट मॉडल में नया इंटीरियर लेआउट, अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया HVAC पैनल मिलेगा. इसमें नया 65W टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी होगा. इसके अलावा आगे की सीट्स वेंटिलेटेड होंगी और पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. पुराने फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी जारी रहेंगे.
सेफ्टी पर फोकस
टाटा पंच (Tata Punch) को भारत की सबसे सुरक्षित किफायती कारों में से एक माना जाता है. इस SUV को ग्लोबल NCAP और भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है. सेफ्टी के मामले में फेसलिफ्ट मॉडल में भी वही मजबूत सुरक्षा मिलने की उम्मीद है. इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलेंगे.
नया टर्बो पेट्रोल इंजन
टाटा पंच (Tata Punch) फेसलिफ्ट सिर्फ लुक और फीचर्स तक सीमित नहीं रहेगी. इसमें नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. यह इंजन टाटा अल्ट्रोज रेसर से लिया गया है. अगर इंजन को बदला नहीं गया, तो यह 118 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क देगा. टर्बो पेट्रोल इंजन वाली पंच के पीछे iTurbo बैज मिलेगा. नए इंजन के अलावा मौजूदा पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन भी फेसलिफ्ट मॉडल में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.
Tata Punch होगी और दमदार, सेफ्टी के साथ जुड़ेंगे 4 नए फीचर्स
