लखनऊ/मऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) रविवार को जनपद मऊ की नगर पंचायत अमिला स्थित एस.एस.बी. इंटर कॉलेज के मैदान में भारत रत्न डॉ० भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी एवं भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतीत प्रतिभाग़ किया। उन्होंने नगर पंचायत अमिला के आंबेडकर चौक पर डॉ० भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम आवास योजना के 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। 15.06 करोड रुपए लागत की विकासपरक योजनाओं में 05 कार्यों का शिलान्यास और 26 कार्यों का लोकार्पण कुल 31 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अमिला नगर पंचायत के विकास में कहीं कोई कमी नहीं रहेगी। सभी गरीबों को मकान मिलेगा, सड़क, नाली, पार्क, प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अमिला में 515 गरीबों को विगत 03 वर्षों में पीएम आवास मिला है, 507 मकान और मंजूर हुए हैं तथा 500 मकान के लिए चयन की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रकार कुल 2000 से ज्यादा मकान यहां के गरीबों को मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजनों, क्षेत्रवासियों को बाबा साहेब द्वारा स्थापित सामाजिक न्याय, समरसता और समानता के लिए किए गए उनके कार्यों को बताया और प्रशंसा की।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि डॉo भीमराव आंबेडकर देश की ऐसी शख्सियत थे, जिन्हें देश दुनिया के हर वर्ग, समुदाय के लोग पूजते है, उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। डॉo आंबेडकर जी द्वारा देश के लिए किए गए कार्य और उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्ही की बदौलत देश एक सक्षम राष्ट्र बन सका। उन्होंने कहा कि आंबेडकर जयंती सभी समुदाय मिलकर मनाए और सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करे, साथ ही सभी लोग गरीबों की सेवा में हाथ बताएं तभी संविधान बचेगा और आंबेडकर जी का सपना साकार होगा।
ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि डॉo आंबेडकर अपने समय में देश के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के भी बहुत बड़ी बैरिस्टर थे। उन्होंने देश की आजादी से लेकर देश में वर्तमान शासन प्रशासन की नींव रखने का कार्य किया, जिस पर आज देश चल रहा है। डॉo भीमराव साहब दुनिया में कहीं पर भी जाकर उच्च श्रेणी की वकालत कर सकते थे लेकिन उन्होंने समाज सेवा को चुना और देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान की देन है कि आज एक मंत्री भी गरीबो की सेवा के लिए खड़ा है। गरीबों को मकान की चाबी दे रहा। संवैधानिक व्यवस्था नहीं होती तो आज भी कोई जमीदार, जागीरदार, राजा, महाराजा जनता से गुलामी कराते। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में संवैधानिक शासन व्यवस्था चल रही है और गरीबों की सेवा सर्वोपरि है, इस पर कार्य हो रहा है। भाजपा सरकार ने आंबेडकर जी को वह सम्मान दिया, जिसके वह सच्चे हकदार थे। मोदी जी ने लंदन के जिस मकान में बाबा साहब ने रहकर पढ़ाई की थी, उसको स्मारक बनाया। मोदी जी ने ही बाबा साहब को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया तथा 14 अप्रैल को उनकी जन्म जयंती को राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया। डॉo अंबेडकर गरीबों, वंचितों के मसीहा थे, इसी भावना को मोदी योगी की सरकार बरकरार रखने का कार्य कर रही है।
मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार सभी गरीबों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास कर रही है। गरीबों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है। सभी गरीबों को राशन, मकान, शौचालय, रसोई गैस, मुफ़्त इलाज की व्यवस्था की जा रही। गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ गरीबों को मिले, इसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता चिंतित है।
उन्होंने कहा कि ‘गली-गली में नाम है, ए.के. शर्मा (AK Sharma) कांशीराम है’ ‘ए.के. शर्मा नाम है, काम से कांशीराम है’ की तख्तियां लिए हमारे सम्मानित बुजुर्ग घूम रहे है, लेकिन मैं बता दूं कांशीराम जी से मेरी तुलना करना संभव नहीं। कांशीराम जी बहुत बड़े व्यक्तित्व थे। हम दोनों में एक ही समानता है कि हम दोनों सरकारी नौकरी छोड़कर गरीबों की सेवा के लिए राजनीति में आए। भाजपा सरकार आंबेडकर पार्कों के सुंदरीकरण, मलिन बस्तियों के विकास कार्यों को करने के लिए संकल्पित व प्रतिबद्ध है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने में सहयोग करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।बाबा साहेब अमर रहे, जय भीम, जय भीम, पंo अलगू राय शास्त्री अमर रहे, सरयू मैया की जयकारों के साथ उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मऊ बस स्टेशन का नवीनीकरण का कार्य कराया गया है। पंडित अलगू राय शास्त्री जी की सामाजिक भागीदारी से एक बड़ी और भव्य मूर्ति लगाई जाएगी और वहां पर सुंदरीकरण का भी कार्य कराया जाएगा।
मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) शनिवार को देर शाम मऊ जिले के बड़ागांव में परमपूज्य डॉo भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनकी जन्म जयंती से पहले वहां की सफाई, प्रकाश व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। वहां पर उपस्थित लोगों से संवाद के दौरान लोगों ने बताया कि भाजपा सरकार बाबा साहब की भावना के अनुरूप गरीबों को राशन, मकान, शौचालय, घरेलू गैस, बिजली कनेक्शन, मुफ्त इलाज सहित कई अन्य योजनाओं के माध्यम से सबके कल्याण हेतु कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता, नगर पंचायत अध्यक्ष घोसी मुन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद घोसी हरि नारायण राजभर, दोहरीघाट नगर पंचायत अध्यक्ष विनय जायसवाल, मनोज राय, विपिन राय, आद्या शंकर मिश्रा, संयोजक भोलाराम, बहुत बड़ी संख्या में नगर वासी एवं क्षेत्रीय जनता जनार्दन, नगर पंचायत अमिला के सभासद उपस्थित रहें।