सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता को दी श्रद्धांजलि

CM Dhami

देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के गुरुग्राम स्थित आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें केंद्रीय मंत्री और अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह (90) का शनिवार को निधन हो गया था। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री के गुरुग्राम स्थित आवास पर पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी।

परिवार को दी सीएम धामी (CM Dhami) ने सांत्वना

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही इस कठिन समय में धैर्य बनाये रखने की प्रार्थना की। सीएम ने कहा दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है। उनके परिवार को इस दुख को सेहन करने की शक्ति मिले।

admin