लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि जिस प्रकार से नगरीय निकायों के अधिकारी एवं सफाई कर्मियों ने मिलकर महाकुंभ को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है और महाकुंभ की सफाई स्वच्छता की प्रशंसा पूरे देश दुनिया से आए श्रद्धालुओं ने की है। इसी प्रकार से होली के पर्व पर भी सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे, जिससे नगरवासियों को स्वच्छता का अलग ही अहसास हो।
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने बुधवार को लखनऊ स्थित जल निगम के फील्ड हॉस्टल संगम में नगर विकास के अधिकारियों के साथ नगरीय कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया है कि होली पर्व के दौरान कहीं पर भी गंदगी न होने पाए, साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे। खासतौर से बस एवं रेलवे स्टेशन, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों, पार्कों एवं अस्पतालों के आसपास नियमित सफाई कराई जाए तथा भीड़ भाड़ वाले इलाकों एवं बाजारों में भी लगातार सफाई होती रहे।
मंत्री ए.के.शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि होली का पर्व खुशियां बांटने का पर्व है। प्रकृति अपने नए स्वरूप पर पदार्पण करती है। वातावरण पूरी तरह से खुशनुमा एवं सुहाना होता है। इस परिस्थिति को बनाए रखने के लिए सभी निकाय कर्मी लोगों को स्वच्छ और साफ सुथरा वातावरण प्रदान करें, जिससे लोगों को होली के पर्व के दौरान साफ सफाई स्वच्छता को लेकर जरा भी शिकायत न हो। उन्होंने जलकल विभाग के एमडी को निर्देशित किया कि होली के दौरान कहीं पर भी स्वच्छ जलापूर्ति बाधित न हो। इस दौरान आवश्यकता अनुरूप नियमित रूप से जलापूर्ति की जाए, जिससे लोगों को जल के संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने शहरों के स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त रखने के लिए भी कहा जिससे लोगों को अंधेरा का सामना न करना पड़े।
नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने नगरीय क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करने को कहा जिससे नगर वासियों को समय से इन परियोजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्रों में परियोजनाओं का विकास हो, योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो, जिससे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने प्रदेशवासियों एवं सभी नगरीय निकाय कर्मियों व सफाई मित्रों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
बैठक में सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला, एमडी जलकल, एमडी सूडा, निदेशक नगरीय निकाय एवं विभाग के विशेष सचिव और शासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।