महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) ने अपने उत्कृष्ट प्रबंधन से देश और दुनिया के लिए एक मिसाल पेश की है। इसका अध्ययन करने के लिए देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं। इसी क्रम में नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुम्भ 2027 (Nasik Kumbh) के सफल आयोजन की तैयारी के लिए नासिक के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल भी सोमवार देर रात प्रयागराज पहुंच रहा है। 20 सदस्यीय यह दल महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) में योगी सरकार द्वारा किए गए प्रबंधन के विभिन्न प्रबंधन को देखेगा और उससे सीखकर 2027 में होने जा रहे कुम्भ की तैयारी करेगा।
दो दिन तक अध्ययन करेगी टीम
इस दल का नेतृत्व नासिक के मंडलायुक्त प्रवीण गेडम (IAS) कर रहे हैं। उनके साथ कलेक्टर और जिलाधिकारी जलज शर्मा (IAS) तथा स्पेशल आईजी पुलिस, नासिक रेंज दत्तात्रय कराले (IPS) शामिल हैं। यह दल मंगलवार और बुधवार को महाकुम्भ में विभिन्न स्थलों का दौरा करेगा और योगी सरकार द्वारा की गईं पहल का अवलोकन करेगा।
इसमें प्रमुख रूप से भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन प्रतिक्रिया, यातायात और परिवहन प्रबंधन, घाट और नदी जल प्रबंधन, स्वास्थ्य और चिकित्सा व्यवस्था, टेंट सिटी और आवास प्रबंधन, स्वच्छता और कचरा प्रबंधन, पेयजल और शौचालय सुविधाएं, अखाड़ों और महंतों के साथ समन्वय समेत प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था का अध्ययन करेंगे।
नासिक कुम्भ 2027 के लिए बनेगी बेहतर योजना
मंडलायुक्त प्रवीण गेडम ने कहा, “महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) का प्रबंधन अद्वितीय और अनुकरणीय है। यहां से मिली सीखों को हम नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ 2027 में लागू करेंगे।” उन्होंने कहा कि यह अध्ययन दौरा हमारे लिए बेहद उपयोगी है। कुम्भ जैसे विशाल आयोजन में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और सेवा भावना का महत्व सबसे बड़ा है।
50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षा और शांति बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। यहां के अनुभवों से हम नासिक कुम्भ में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।