मेला क्षेत्र में न हो गन्दगी, सभी शौचालय रखें स्वच्छ : अनुज झा

Anuj Jha

प्रयागराज। माघ पूर्णिमा स्नान की पूर्व संध्या पर महाकुम्भ (Maha Kumbh) मेला क्षेत्र में नगर विकास विभाग के सचिव/निदेशक अनुज कुमार झा (Anuj Jha) ने श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरिक्षण कर दिशा-निर्देश दिए हैं। सचिव अनुज कुमार झा (Anuj Jha) ने मेला क्षेत्र के सेक्टर 2, सेक्टर-3, सेक्टर-4 और विशेष रुप से संगम नोज का निरीक्षण किया।

सचिव  अनुज झा (Anuj Jha) ने निरिक्षण के दौरान संगम क्षेत्र में लगाए गए अधिकारियों के साथ कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने 1920 और 112 हेल्प डेस्क कैंप के पास बने शौचालय और संगम द्वार के अलावा सगंम तट के पास के शौचालय की सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने तत्काल उच्च कोटि की सफाई के साथ कर्मचारियों को फिनायल आदि के झिड़काव के निर्देश दिए।

सचिव श्री झा (Anuj Jha) ने सेक्टर 3 के मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर संगम द्वार और नोज के पास फैली गंदगी को तत्काल पिकिंग कराने व घाट के किनारे जल में कपड़े-फूल आदि की तत्काल सफाई कराने के कड़े निर्देश देने के साथ ही सुपरवाइजर के पास उपलब्ध सामान की भी जानकारी ली।

महाकुम्भ में अंबानी परिवार ने भी लगाई आस्था की डुबकी

श्री झा (Anuj Jha) ने मेले की सफाई व्यवस्था को उच्च कोटि के किए जाने के साथ ही सफाई के सामान के साथ कर्मचारियों को ड्रेस में कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा दिव्य महाकुंभ का प्रयागराज में आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसी भी तरह की गंदगी संगम क्षेत्र में न दिखाई दे, साथ ही सभी शौचालय साफ रहे जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को समस्याएं न हो।

admin