सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं पिछले 12 दिन के बीच सोनीपत में भूकंप के ये झटके तीसरी बार आए हैं। आज सुबह रविवार को सुबह 3 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके आए हैं। आज के भूकंप के कारण जमीन के अंदर तकरीबन 10 किलोमीटर तक हलचल महसूस की गई है। NCS के मुताबिक, भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 रही। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इसके पहले 25 और 26 दिसंबर को भी दो बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 25 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर 31 सेकेंड तक आया था। उस समय भूकंप केंद्र सोनीपत का कुंडल गांव रहा था। 26 अक्टूबर 2024 को 9 बजकर 42 मिनट पर 3 सेकंड का आया था, उस समय इसका केंद्र गांव प्रहलादपुर रहा था। आज आए भूकंप का केंद्र सोनीपत रहा है।
पिछले 12 दिनों के भीतर इतनी बार आए भूकंप (Earthquake) के झटकों ने लोगों को डरा दिया है। इसके साथ ही उनके बीच फिर से भूकंप आने की चिंता बनी हुई है। ऐसी स्थिति में लोगों को काफी सतर्क रहने को कहा गया है। ताकि भूकंप आने की स्थिति में वो खुले वाले स्थानों में जाकर किसी भी तरह की अनहोनी से बच सकें।
भू-वैज्ञानिकों ने हरियाणा में बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों के पीछे की वजह टैक्टोनिक प्लेटों में संचरण को बताया है। इन प्लेटों के बीच हो रही लगातार गतिविधियां बताई है।
भूकंप को लेकर प्रशासनिक तौर पर भी जागरूकता बढ़ाने पर काम किया जाएगा। साथ ही भूकंप आने की स्थिति में लोग किस तरह से इस स्थिति से निपटें इस पर भी काम किया जाएगा। स्थानीय लोगों को इमरजेंसी के समय खुली जगहों पर जाने और बड़ी-बड़ी इमारतों आदि से दूरी बनाने को कहा गया है, ताकि ऐसी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।