देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) आज देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें नवीन दायित्व के सफल निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने कार्यों के माध्यम से पत्रकारिता के मानकों को ऊंचा बनाएंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेंगे।
मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि हमारी सरकार पत्रकार हितों को लेकर समर्पित है और उनके उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं।