प्रयागराज। महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में शनिवार 28 दिसम्बर को आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बिनय कुमार झा प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने प्रयागराज नगर निगम और मेला प्राधिकरण द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग और महाकुंभ (Maha Kumbh) मेला की विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा व अन्य अधिकारियों संग मेला अथॉरिटी के सभागार में बैठक की। उन्होंने गंगा तट पर पहुंच कर साफ-सफाई का भी जायजा लिया।
इस दौरान विशाल वर्मा एनपीएमयू, श्रीकांत पटेल आईपीएसओएस, सतीश झा आईपीएसओएस, अस्वस्थी खामारी व अन्य मौजूद रहे।
शिवालय पार्क देख नगर निगम के कार्य को सराहा
एसबीएम निदेशक विनय झा सबसे पहले नगर निगम द्वारा एवर एनवायरमेंट पीपीपी मॉडल पर तैयार किए गए जल्द शुरू होने वाले बायो सीएनजी प्लांट की साइट पर पहुंचे और प्लांट के विषय में में विस्तार से जाना। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने उन्हें प्लांट के विषय में पूरी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने 42 MLD एसटीपी, 100 MLD वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी देखा।
एसबीएम की टीम वेस्ट टू वंडर थीम पर तैयार बनाया गया शिवालय पार्क भी देखने पहुंची। इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
नैनी स्थित एमआरएफ प्लांट की कार्यप्रणाली देखने के बाद मेला अथॉरिटी के सभागार अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
एसबीएम निदेशक ने कहा कि महाकुम्भ (Maha Kumbh) भव्य आयोजन है, सभी विभागों का एकजुट होकर काम करना सराहनीय है। हम सब मिलकर महाकुम्भ (Maha Kumbh) को स्वच्छ, सुरक्षित और सफल बनाएंगे। बैठक के बाद एसबीएम की टीम ने गंगा तट पर पहुंच कर साफ-सफाई और तैयारियों का जायजा लिया।