उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

CM Dhami met Union Home Minister Amit Shah

नई दिल्ली/देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्रीय संस्कृति और विरासत का प्रतीक मुनस्यारी शॉल भेंट किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को राज्य में वाइब्रेंट विलेज के तहत संचालित कार्यों और शीतकालीन यात्रा के बारे में जानकारी दी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने सहकारी क्षेत्र के सशक्तिकरण और सहकारी संस्थाओं और किसानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अमित शाह से राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन भी मांगा।

धामी (CM Dhami) ने एक्स पर पोस्ट किया, “नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्रीय संस्कृति एवं विरासत का प्रतीक मुनस्यारी शॉल भेंट की । इस दौरान माननीय गृह मंत्री को राज्य में वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों एवं शीतकालीन दौरे की जानकारी दी गई। साथ ही, सहकारी क्षेत्र के सशक्तिकरण एवं सहकारी संस्थाओं एवं कृषकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर माननीय गृह मंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।”

admin