देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को भराड़ीसैण निवासी हिमांशु नेगी के घर पर जाकर उनके परिवारजनों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमांशु की खोजबीन जारी है। हिमांशु नेगी 31 जुलाई को आई आपदा के बाद गौरीकुण्ड-केदारनाथ मार्ग से लापता चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से फोन पर वार्ता करते हुए निर्देश दिए कि सर्च अभियान में और तेजी लाई जाए। उन्होंने हिमांशु नेगी के परिवारजनों को भरोसा दिलाया कि उनकी खोजबीन के लिए पूरे प्रयास किये जायेंगे। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल सर्च अभियान में लगे हुए हैं।
मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने हिमांशु नेगी के पिता नरेन्द्र सिंह, उनके दादाजी और माताजी से मुलाकात कर कहा कि धैर्य बना कर रखें, राज्य सरकार की ओर से प्रभावित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जायेगा।
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, पहले दिन दिवंगत विधायकों को दी गई श्रद्धाजंलि
इस अवसर पर विधायक भूपाल राम टम्टा और जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना मौजूद थे।