हरिद्वार। हरिद्वार में चल रहे श्रावण मास के कांवड़ मेले में कांवड़ियों पर मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पुष्प बरसाए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों का चरण वंदन करेंगे और शाम को ओम पुल पर भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी। प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली है।
हरिद्वार में कांवड़ मेला धूमधाम से चल रहा है। बीते एक सप्ताह में करीब डेढ़ करोड़ कांवड़िये गंगाजल लेकर हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं। तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) मंगलवार को हरिद्वार पहुंचेंगे और कांवड़ियों का चरण वंदन करेंगे।
सीएम धामी ने ‘वो 17 दिन’ पुस्तक का किया विमोचन
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अलग-अलग चरणों में कांवड़ियों पर हर की पौड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर तक हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए जाएंगे। शाम को ओम पुल पर भजन संध्या भी आयोजित होगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।