आम बजट में देश के किसान, गरीब, युवाओं तथा महिलाओं का विकास समाहित: एके शर्मा

AK Sharma

सिद्धार्थनगर। जिले के भाजपा कार्यालय पर आयोजित केंद्रीय बजट 2024-25 (Union Budget) ) संगोष्ठी एवं मतदाता सम्मान समारोह में प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान की अध्यक्षता में किया गया। प्रभारी मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान सहित जनप्रतिनिधिगण ने कैबिनेट मंत्री शर्मा (AK Sharma) का पुष्पगुछ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

बजट पर चर्चा के दौरान ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत केंद्र सरकार का वर्ष 2024 -25 का आम बजट विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है।

यह बजट देशवासियों व प्रदेशवासियों की आकांक्षाओ और अमित कल के सभी संकल्पना को सिद्ध करने वाला है। यह सर्वस्पर्शी, सर्वोन्मुखी, सर्वसमावेशी बजट है, जिसमें देश के किसान, गरीब, युवाओं तथा महिलाओं का विकास समाहित है।

सरकार ने बजट में युवा बेरोजगार, किसान, महिलाओं व गरीबों का विशेष ख्याल रखा है। सभी के लिए बजट में प्रविधान है। इस बजट में सभी के लिए भरपूर अवसर का सृजन करने के लिए विकास की 09 प्रथिमिकताओ के संबंध में सतत प्रयास की परिकल्पना की गई है। जिसमे कृषि में उत्पादकता और अनूकुलनीयता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण,समावेशी मानव संसाधन विकास एंव सामाजिक न्याय,विनिर्माण और सेवाए, शहरी विकास,ऊर्जा विकास, अवसंरचना, नवाचार अनुसंसाधन और विकास,अगली पीढ़ी के सुधार शामिल हैं।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के बजट में, वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास हेतु 2.44 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इस बजट से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने बजट की प्रमुख घोषणाओं के बारे में बताते हुए कहा कि

उद्योग : बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश को 20 लाख इकाइयों को जीवनदान मिलेगा व 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे।

शिक्षा : केंद्र सरकार की ओर से 1,000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा में उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है। इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। वहीं इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी।

इन्फ्रस्ट्रक्चर : उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश को 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की 2,000 नई सड़कों का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि बजट में ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान रखा गया है। उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19,848 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं झांसी से दतिया तक 23 किमी की लाइन पर 3 ट्रैक बनाए जाएंगे। पूर्वांचल के औड़िहार से सादात तक 19.2 किमी लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। 22 किमी रुदौली से सुहावल तक की रेलवे लाइन को डबल किया जाएगा।

टैक्स : नई कर प्रणाली में कर स्लैब पुनर्गठन के बाद 11 लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ होगा।

वित्तीय सहायता : यूपी को केंद्र सरकार से चालू वित्त वर्ष में 2.44 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि केंद्रीय करों में राज्यांश और ब्याज मुक्त लोन के तहत मिलेगी। केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश को अपेक्षित 7,000 करोड़ रुपये के बजाय 11,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए अपेक्षित 90,000 करोड़ रुपये के बजाय 96,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

प्रभारी मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि केंद्रीय बजट में 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है। इसका सबसे बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है। यूपी में दो से तीन नए इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद है।

बाढ़ में क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराकर समय पर दें मुआवजा: एके शर्मा

सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि पीएम सूर्य योजना के तहत, उत्तर प्रदेश के 20 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 20 लाख शहरी प्रधानमंत्री आवास और 25 लाख ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे। मुफ्त राशन योजना का लाभ प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को अगले पांच साल तक मिलता रहेगा।

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा यह बजट विकासशील भारत से विकसित भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। वहीं उपस्थित पूर्व मंत्री डॉ. सतीश दिवेदी ने कहा केंद्र सरकार का यह बजट 2047 तक भारत को विकसित बनाने की आधारशिला हैं। सदर विधायक श्यामधानी राही ने कहा केंद्र सरकार का यह बजट सराहनीय है जो गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान सहित सभी तबकों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

जनता से जुड़ाव से ही केंद्र में तीसरी बार बनी मोदी जी की जनकल्याणकारी सरकार : एके शर्मा (AK Sharma)

ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम मतदाताओं एंव पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कार्यकर्ताओं का जनता से लगातार जुड़े रहने से ही आज तीसरी बार केंद्र में मोदी जी की जनकल्याणकारी सरकार बनी हैं। मंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, कार्यकर्ता ही सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा विकसित भारत के लक्ष्य को देखते हुए प्रधानमंत्री का संकल्प है कि सभी सांसद विधायक सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं से संवाद करें एंव उनकी समस्या का समाधान करें।

वही उपस्थित सांसद जगदंबिका पाल ने कहा दुनिया में कोई भी दूसरा दल भाजपा जैसा नही जो कार्यकर्ताओ का सम्मान करता हो। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र के लिए समर्पित हो कर कार्य करता है। चुनाव के दौरान हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से भीषण गर्मी में ईमानदारी से कार्य किया उसी का परिणाम है की आज केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है।

एके शर्मा ने नगरों की साफ-सफाई हेतु सुबह 05 बजे से कूड़ा उठाने का निर्देश दिया

इस अवसर पर पर जिला प्रभारी हरि चरण कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्षगण नरेंद्र मणि त्रिपाठी,राम कुमार कुंवर,लाल जी त्रिपाठी,नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव,पूर्व लोकसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य साधना चौधरी,शिवनाथ चौधरी,जिला महामंत्री विपिन सिंह, विजयकांत चतुर्वेदी,मधुसूदन अग्रहरी,जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य,घनश्याम मिश्र,तेजू विश्वकर्मा,जिला मंत्री अजय उपाध्याय कार्यक्रम संचालक/जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह,चेयरमैन प्र० हेमंत जायसवाल,सुनील अग्रहरी,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा निशांत पांडेय,नगर अध्यक्ष महेश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

admin