रामोजी ग्रुप के चेयरमैन (Ramoji Group Chairman) और मीडिया पर्सनैलिटी रामोजी राव (Ramoji Rao) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में शनिवार सुबह 4:50 बजे अंतिम सांस ली। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद 5 जून को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
रामोजी राव (Ramoji Rao) पत्रकारिता जगत की बड़ी हस्ती माने जाते थे। वह रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) और ईटीवी नेटवर्क (ETV Network) के मालिक थे। उन्होंने 1962 में रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी, जिसमें हैदराबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City), उषा किरण मूवीज, मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, मार्गदर्शी चिट फंड और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं।
साल 2016 में रामोजी राव ( Ramoji Rao) को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से भी सम्मानित किया गया था। बताया जा रहा है कि रामोजी 5 जून से आईसीयू में भर्ती थे। वे हार्ट से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। राव का पार्थिव शरीर रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
रामोजी राव के निधन (Ramoji Rao Passes Away) पर शोक जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘श्री रामोजी राव गरू का निधन अत्यंत दुःखद है। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किये।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘रामोजी राव ( Ramoji Rao) गरू भारत के विकास को लेकर बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।’