UPSC ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, इस डेट तक करें अप्लाई

UPSC

संघ लोक सेवा आयोग ने स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू है. इच्छुक अभ्यर्थी 13 जून तक UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू है. आइए जानते हैं कि किन-किन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

UPSC ने स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 सहायक प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन) के 6 पदों, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य चिकित्सा) के 61 पदों, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य सर्जरी) के 39 पदों, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी) के 3 पदों, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल रोग) के 23 पदों,स्पेशलिस्ट ग्रेड III (एनेस्थिसियोलॉजी) के 2 पदो और विशेषज्ञ ग्रेड III (त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी, कुष्ठ रोग) के 2 खाली पदों सहित अन्य के लिए आवेदन मांगे हैं.

UPSC Recruitment 2024 इन स्टेप्स में करें अप्लाई-

– UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
– होम पेज पर One Time Registration for Examinations के लिंक पर क्लिक करें.
– अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.
– डाक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें.
– अब फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.

एप्लीकेशन फीस-

जनरल कैटेगरी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है. फीस का भुगतान वीजा कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.

CLAT 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी, ऐसे करें अप्लाई

ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. विभिन्न पदों के लिए के लिए उम्र सीमा का निर्धारित अलग-अलग किया गया हैं. इस भर्ती से संबंधित योग्यता व चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी के लिए कैंडिडेट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

VishwaJagran News