अनसूया सेनगुप्ता ने कान्स में रचा इतिहास, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली बनी पहली भारतीय

Anasuya Sengupta

मुंबई। 77वां \’\’कान्स फिल्म फेस्टिवल\’\’ भारत के लिए बेहद खास रहा। श्याम बेनेगल की \’\’मंथन\’\’ को रिलीज के करीब 48 साल बाद इस फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग मिली। इस साल के समारोह में भारतीय सिनेमा के कई अभिनेता, प्रभावशाली लोग और उद्यमी शामिल हुए। महोत्सव में भारतीय फिल्मों और कलाकारों को कई श्रेणियों में नामांकित किया गया था। अब एक भारतीय एक्ट्रेस ने \’\’कान्स\’\’ में अवॉर्ड जीता है।

इस अभिनेत्री का नाम अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) है। वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने \’\’द शेमलेस\’\’ में अपने अभिनय के लिए अन सर्टेन रिगार्ड प्राइज सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। बल्गेरियाई फिल्म निर्माता कॉन्स्टेंटिन बोजानोव द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म में अनसूया ने रेणुका की भूमिका निभाई। जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है। इस फिल्म में ओमरा शेट्टी ने अहम भूमिका निभाई है। अनसूया यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं।

अनसूया (Anasuya Sengupta) ने अपना पुरस्कार दुनिया भर में समलैंगिक समुदाय की बहादुरी को समर्पित किया है। पुरस्कार स्वीकार करने के बाद अपने भाषण में उन्होंने कहा, सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है। हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है।

हार्दिक से अलग होने की खबरों के बीच नताशा ने शेयर की पहली तस्वीर, कही ये बात

अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta)  कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने मुंबई में प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया है। वह फिलहाल गोवा में रहती हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स शो \’\’मसाबा मसाबा\’\’ का सेट डिजाइन किया था। अनसूया ने जाधवपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एक इंटरव्यू में अनसूया ने कहा था, जब मुझे पता चला कि हमारी फिल्म को कान्स में नॉमिनेशन मिला है तो मैं अपनी कुर्सी से उछल पड़ी।