हरियाणा में लोकसभा चुनावों के 45,576 ईवीएम का होगा उपयोग: अनुराग अग्रवाल

Anurag Agarwal

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल (Anurag Agarwal) ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव तथा करनाल विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए कुल 45,576 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का उपयोग होगा। इसके साथ ही, 24,039 कंट्रोल यूनिट तथा 26,040 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। वीवीपैट में मतदाता अपने द्वारा दिए गए वोट को देख सकता है।

उन्होंने (Anurag Agarwal) बताया कि प्रदेश में कुल 20,031 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इनमें 19,812 स्थाई तथा 219 अस्थाई मतदान केंद्र शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में 5,470 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 14,342 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 176 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 99 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा, 96 मतदान केंद्र यूथ कर्मचारी तथा 71 मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। सभी मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं सहित हीट वेव के मद्देनजर अन्य आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, प्रदेश में कुल 44 स्थानों पर 91 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

प्रदेश में कुल 2 करोड़ 76 हजार 768 पंजीकृत मतदाता

श्री अग्रवाल (Anurag Agarwal) ने कहा कि प्रदेश में कुल 2 करोड़ 76 हजार 768 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1 करोड़ 6 लाख 52 हजार 345 पुरुष, 94 लाख 23 हजार 956 महिला तथा 467 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, 762 ओवरसीज मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 2 लाख 63 हजार 887 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं। वहीं, 1 लाख 50 हजार 277 दिव्यांग मतदाता हैं। इसके अलावा, 1 लाख 11 हजार 143 सर्विस वोटर्स हैं।

होम वोटिंग लगभग 92 प्रतिशत पूरी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Anurag Agarwal) ने बताया कि प्रदेश में 85 वर्ष की आयु से अधिक मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए घर से ही वोट डालने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए विभाग के कर्मचारी 12 डी फार्म भरवाकर मतदाता की सहमति प्राप्त करते हैं। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 9024 फार्म 12 डी को स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से 8324 यानि लगभग 92 प्रतिशत मतदाताओं के घर जाकर उनके पोस्टल बैलेट एकत्रित कर लिए गए हैं।

ब्याह-शादी की तर्ज पर मतदाताओं को भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र

अनुराग अग्रवाल (Anurag Agarwal) ने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की गई है, जिसके तहत ब्याह शादी की तरह निमंत्रण पत्र मतदाताओं को भेजे जा रहे हैं। लगभग 50 लाख निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं। वोटर स्लिप के साथ बीएलओ हर परिवार को यह निमंत्रण पत्र दे रहे हैं। निमंत्रण पत्र में लिखा है कि – भेज रहे हैं, स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 मई भूल न जाना, वोट डालने आने को।

इतना ही नहीं, निमंत्रण पत्र में मतदाताओं के नाम संदेश भी दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप तय दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम स्थल आपका मतदान केंद्र है। मतदान 25 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।

VishwaJagran News