वाराणसी : काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में महिलाओं से संवाद किया। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नारीशक्ति संवाद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि दस साल में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णय तक हमारी माताएं, बहनें, महिलाएं केंद्र मे आई हैं। यह भारत की सक्सेज स्टोरी का बहुत बड़ा फैक्टर है। जब घर आपके बिना नहीं चलता तो देश आपके बिना कैसे चल जाता। 60 वर्ष तक सरकारों को यह बात समझ ही नहीं आई।
काशी में राजपाट बाबा विश्वनाथ का है, लेकिन व्यवस्था मां अन्नपूर्णा ही चलाती हैं
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि काशी में राजपाट बाबा विश्वनाथ का है, लेकिन व्यवस्था मां अन्नपूर्णा ही चलाती हैं। इ पहली बार ह, जब हम काशी क नामांकन अपने माई के उपस्थिति के बिना कइले हईं। मां गंगा ही अब हमार माई हइन। मैंने इसलिए कहा था कि मां गंगा ने पहले मुझे काशी बुलाया था। अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। इतनी सारी मातृशक्ति की मौजूदगी मुझे अभिभूत कर रही है। मैं पार्टी के प्रचार में कितना भी व्यस्त होता हूं, लेकिन बनारस को लेकर हमेशा निश्चिंत रहता हूं। मुझे कोई चिंता ही नहीं रहती, क्योंकि सब कुछ आप लोग भी संभालते हैं। इस गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखिए। मेरा सुझाव है कि कितना भी काम कीजिए, लेकिन पानी साथ रखिए और खूब पीजिए। बिना खाए घर से कतई न निकलिए।
यह योगी जी की सरकार है, सपा के लड़के गलती करें-अंजाम पता चल जाएगा
पीएम (PM Modi) ने कहा कि सपा व कांग्रेस सरकारों ने महिलाओं की केवल उपेक्षा व असुरक्षा की। इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है। यह लोग महिला आरक्षण का विरोध करते हैं। जहां इनकी सरकार आती है, महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है। बनारस के लोग यूपी, बिहार में रहे जंगलराज से परिचित हैं। बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। सुरक्षा के डर से पढ़ाई छोड़कर बेटियों को घर बैठना पड़ता था और सपा वाले बेशर्मी से कहते थे कि लड़के हैं, इनसे गलती हो जाती है। सपा के लड़के जरा आज गलती करके दिखाएं। योगी जी की सरकार वो हाल करेगी, जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।
अब करोड़ों माताएं घर की मालकिन बनी हैं
पीएम (PM Modi) ने कहा कि पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की है। उन्हें इज्ज्त घर दिए। लोग मजाक उड़ाते थे कि मोदी टॉइलट करता रहता है। हमने 11 करोड़ टॉइलट बनाए हैं। मेरी बहन-बेटियों को इसकी बहुत जरूरत थी। मोदी ने गरीब महिलाओं के लिए बिना एक रुपये खर्च किए खाते खुलवाए, ताकि उन्हें मिलने वाला पैसा सुरक्षित रह सके। चार करोड़ से अधिक घर बनाए, लेकिन उसकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर कराई, ताकि करोड़ों माताएं घर की मालकिन बनी हैं। यह सिर्फ योजना ही नहीं थी, इससे नारी शक्ति को नया आत्मविश्वास मिला। यही मेरा मिशन और सोच थी।
कांग्रेस आई तो महंगाई लाई, मोदी का प्रयास-आपके खर्चे कम और बचत अधिक हो
पीएम (PM Modi) ने तंज कसा कि कांग्रेस की सरकारों की पहचान एक गाने से खूब होती है…. महंगाई डायन खाय जात है। कांग्रेस आई, महंगाई लाई। कांग्रेस सरकार रही होती तो आपकी रसोई का बजट दो-तीन गुना बढ़ चुका है, लेकिन यह भाजपा और गरीब का बेटा मोदी है। मोदी लगातार प्रयास करता है कि आपके खर्चे कम हों और बचत ज्यादा हो। मोदी ने मुफ्त राशन की योजना चलाई है, जिससे गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे। इससे साल में हर परिवार के करीब 12 हजार रुपये बच रहे हैं। उज्ज्वला सिलेंडर में भी प्रति सिलेंडर 300 रुपये से अधिक की बचत हो रही है। बनारस के 40 हजार घरों में पाइप से रसोई गैस की सप्लाई होती है। बहुत जल्द 80 हजार घरों को पाइप से गैस मिलेगी।
काशी में तीन लाख से अधिक लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ
प्रधानमंत्री v ने कहा कि सांसद जब समर्पित रहता है तो बड़ा काम कर सकता है। सांसद के नाते एक काम लगातार करता रहा। काशी में दस साल में तीन लाख से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है। एक आंख के ऑपरेशन में कम से कम दस हजार खर्च होता है यानी दो आंख का 20 हजार रुपये लगता है। मोदी ने तीन लाख परिवार के दस-दस हजार रुपये बचाए हैं। जनऔषधि केंद्रों पर 80 फीसदी छूट से सस्ती दवा मिलती है। इससे भी बनारस के लोगों का करोड़ों रुपये खर्च होने से बचा है। काशी में 90 हजार से अधिक गर्भवती को पीएम मातृवंदना योजना का लाभ मिला है। मोदी सरकार पोषण के लिए हर गर्भवती को छह हजार रुपये सीधे बैंक अकाउंट में देती है।
आप आयुष्मान कार्ड बनवाइए, बाकी मोदी पर छोड़ दीजिए
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से बनारस के सवा लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त इलाज कराया है। माताएं दर्द सहती हैं, लेकिन किसी को बताती नहीं हैं। वे सोचती हैं कि अस्पताल जाएंगी तो खर्च होगा और बच्चों के सिर पर कर्ज चढ़ जाएगा, इसलिए मैंने यह तय किया कि किसी मां को यह पीड़ा नहीं सहनी पड़ेगी। अस्पताल का खर्च आपका बेटा मोदी उठाएगा। बनारस में जिन लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है, उससे अस्पताल में खर्च होने वाला करीब दो सौ करोड़ रुपये बच गया है। अब 70 साल के ऊपर के हर बुजुर्ग के पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की चिंता मोदी करेगा। आप सिर्फ आयुष्मान कार्ड बनवाइए, बाकी मोदी पर छोड़ दीजिए।
हर परिवार को सोलर पैनल के लिए 75 हजार रुपये दिया जाएगा
मोदी (PM Modi) ने कहा कि कुछ महीने पहले पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली घर शुरू की गई है। बनारस में दो हजार से अधिक घरों में सोलर प्लांट लग चुका है। इससे बिजली बिल में महीने के दो से ढाई हजार यानी साल का 25-30 हजार रुपये बच रहा है। चार जून के बाद जब नई सरकार बनेगी तो इसका विस्तार होगा। हर परिवार को 75 हजार रुपये सोलर पैनल के लिए दिया जाएगा, जिससे बिजली का बिल शून्य हो जाएगा।
चार जून के बाद मोदी आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगा
पीएम (PM Modi) ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि हिंदुओं की शक्ति का विनाश करके रहूंगा, लेकिन चार जून के बाद मोदी सरकार आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगा। मैं आपके लिए लगातार काम कर रहा हूं। आपकी आशीर्वाद से नई ऊर्जा मिलती है। न थकता हूं, न रुकता हूं यही सपना लेकर चलता हूं कि 140 करोड़ देशवासियों की मुसीबतें जितनी कम कर सकूं, करता रहूं। भाजपा ने घोषणा पत्र में तीन करोड़ नए घर बनाने की बात कही है। झोपड़ी में रहने वालों को मेरी तरफ से कह देना कि चार जून के बाद पक्का मकान मिल जाएगा। यह मोदी की गारंटी है।
कृषि क्रांति का नेतृत्व करने वाली हैं ड्रोन पायलट बहनें
पीएम (PM Modi) ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को हम ड्रोन पायलट बना रहे हैं। ड्रोन पायलट बहनें कृषि क्रांति का नेतृत्व करने वाली हैं। मुद्रा योजना का सर्वाधिक लाभ महिलाओं ने उठाया है। पहले इस योजना में दस लाख का लोन मिलता था। यह 20 लाख रुपये मिलेगा। मोदी ने मुफ्त राशन योजना को पांच साल बढ़ा दिया गया है।
ढाई साल में 16 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन
पीएम (PM Modi) ने अपील की कि अगले दस दिन काशी के घर-घर जाना है। यहां हर तरफ हुए विकास कार्य अभूतपूर्व हैं। हर घर तक विकास की बात पहुंचानी है। ढाई साल में 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने आए हैं। इससे हर प्रकार का कारोबार बढ़ा है। बनारस में होटल, होम स्टे, दुकानों का रेट बढ़ रहा है। इससे सर्वाधिक फयादा बनारस वालों को हो रहा है। अब फूल, खिलौने, साड़ी बेचने वाला, नाव, ऑटो रिक्शा वाला भी कमा रहा है। काशी में आधुनिक बनास डेरी खुल चुकी है। वह भी गांव व दूध उत्पादकों के लिए वरदान साबित हुई। इससे बनारस के ही 14 हजार से अधिक पशुपालक जुड़े हैं। इससे पशुपालकों की आमदनी सवा लाख रुपये वार्षिक से अधिक बढ़ी है।
महिलाओं से मोदी की अपील-हर बूथ पर कमल खिलाना है
पीएम ने कहा कि बनारस में नारी शक्ति के लिए बहुत काम हुआ है। हमें हर बूथ पर कमल खिलाना है और अधिक से अधिक मतदान कर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ना है। पीएम ने कहाकि एक-एक बहन 25-30 बहनों को लेकर निकले, थाली-ढोल बजाते, गाना गाते-गाते पोलिंग स्टेशन जाए। दस बजे के पहले एक पोलिंग बूथ पर 20-25 जुलूस निकाल देंगे तो उस पोलिंग बूथ पर सर्वाधिक वोटिंग होगा। पीएम ने महिलाओं से पूछा कि काशी की मातृशक्ति एह बार रिकॉर्ड वोटिंग कराई न।
सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री व चंदौली से भाजपा प्रत्याशी, महेंद्रनाथ पांडेय, मछलीशहर के सांसद व प्रत्याशी बीपी सरोज, राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता शाक्य, प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, मीना चौबे आदि की मौजूदगी रही।