नहीं रहे पद्म भूषण से सम्‍मानित ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल

Narayanan Vaghul

नई दिल्ली। ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल (Narayanan Vaghul) का 88 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। वाघुल पिछले कुछ समय से वेंटिलेटर पर थे। वाघुल को वाणिज्य और व्यापार के क्षेत्र में योगदान के लिए वर्ष 2010 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।

उनके परिवार ने एक बयान में कहा, “अत्यंत दुख के साथ हम यह जानकारी दे रहे हैं कि पद्म भूषण नारायणन वाघुल का आज दोपहर चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।”

वाघुल ( Narayanan Vaghul) चेन्नई के अपोलो अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा हैं। वित्तीय समूह ICICI की नींव रखने वाले नारायणन वाघुल को भारत के बैंकिंग क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भी याद किया जाएगा।

2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में दें अपना वोट रूपी सहयोग : एके शर्मा

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भारतीय स्टेट बैंक से किया था। वे महज 44 साल की उम्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बने।

VishwaJagran News