राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने UGC NET जून 2024 सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट 19 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में करना होगा. वहीं रजिस्टर्ड कैंडिडेट 20 मई रात 12 बजे से पहले तक एग्जाम फीस जमा कर सकते हैं.
पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 मई थी और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 17 मई थी. एग्जाम फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए जमा किया जा सकता है. वहीं अभ्यर्थी 21 मई से 23 मई तक अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
UGC NET रजिस्ट्रेशन कैसे करें
– आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
– होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
– अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
– अब आवेदन फाॅर्म भरें और डाक्यूमेंट अपलोड करें.
– फीस जमा करें और सबमिट करें.
कितनी है एग्जाम फीस?
जनरल कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क 1150 रुपए, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल के लिए 600 रुपए हैं. वहीं एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी के लिए एग्जाम फीस 375 रुपए निर्धारित की गई है.
कब होगी परीक्षा?
UGC NET 2024 जून सेशन की परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया जएगा. परीक्षा एक ही दिन में पूरे देश में परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में मल्टी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एग्जाम में दो पेपर शामिल होंगे.
उत्तराखंड PCS प्रारंभिक परीक्षा की डेट में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगा एग्जाम
दोनों पेपरों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. दोनों पेपरों के लिए कुल तीन घंटे का समय मिलेगा और 150 प्रश्न करने होंगे. एनटीए निर्धारित डेट पर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी इस बात ध्यान रखें कि परीक्षा प्रवेश पत्र डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे.