एक नहीं, दो नहीं… मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की सूची

Bank Holidays

अप्रैल का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसके बाद मई के महीने की शुरुआत होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार मई महीने में बैंक कितने दिन बंद रहने वाले हैं? शायद नहीं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) रहेंगी। ऐसे में जाहिर है कि आपको अपने बैंक से जुड़े काम को बैंकों की छुट्टियों के हिसाब से प्लान कर लेना चाहिए। वरना आपको बाद में दिक्कत हो सकती है। तो चलिए जानते हैं मई महीने में आपके शहर के बैंक कब-कब बंद (Bank Holidays) रहेंगे।

बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays) की पूरी सूची:-

– 1 मई को मई दिवस होने के कारण सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी
– वहीं, 1 मई को महाराष्ट्र दिवस की वजह से महाराष्ट्र में भी बैंक बंद रहेंगे
– फिर 5 मई को रविवार है, इसलिए पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
– 8 मई को गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती है, जिसके कारण कोलकाता के बैंकों की छुट्टी रहेगी
– 10 मई को बसव जयंती/अक्षय तृतीया की वजह से बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे
– 11 मई को दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

कल से देश में लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

– 12 मई को रविवार की छुट्टी देश के सभी बैंकों में रहेगी
– 16 मई को राज्य दिवस के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहें
– 19 मई को रविवार की छुट्टी देश के सभी बैंकों में रहेगी
– 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, भोपाल, बेलापुर, देहरादून, ईटानगर, चंडीगढ़, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
– 25 मई को चौथा शनिवार है, इसलिए पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।

VishwaJagran News