बरेली में सीएम धामी ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

CM Dhami

बरेली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सोमवार को बरेली के कूर्मांचल नगर स्थित अल्मा मातेर स्कूल में जनसभा की। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम ने बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के लिए मतदान की अपील करते हुए लोगों से कहा कि नाथ नगरी बरेली की जनता छत्रपाल गंगवार को वोट करे।

7 मई को चाहे कितनी भी गर्मी हो, कितनी भी लू चले, लेकिन सभी लोग वोट देने जाएं और दूसरों को भी वोट देने जाने के लिए प्रेरित करें। सीएम धामी ने कहा कि बरेली वासियों आप सभी का एक एक वोट जहां एक तरफ छत्रपाल गंगवार को जीत दिलाएगा वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी को मजबूत करेगा।

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि आधी आबादी यानी कि मातृ शक्ति हेतु पूरा कानून लाने का काम सबसे पहले उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यूसीसी भी सबसे पहले उत्तराखंड में ही लागू हुआ।

देश में चल रही मोदी लहर, भाजपा का 400 का आंकड़ा होगा पार : पुष्कर सिंह धामी

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि पहले उत्तराखंड में लैंड जिहाद चलता था लेकिन अब उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने लैंड जिहाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। अब पीएम मोदी जब तीसरी बार फिर पीएम बनेंगे तो एक समान कानून ही पूरे देश में लागू होगा। पीएम का हमेशा से ही देवभूमि उत्तराखंड से लगाव रहा है।