Kotak Mahindra Bank पर चला RBI का चाबुक, ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने पर लगाई रोक

Kotak Mahindra Bank

प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को लेकर बड़ी खबर आई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक को ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है। आरबीआई ने बुधवार को बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)  पर ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग चैनल्स के ज़रिए नए ग्राहक जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक के नए क्रेडिट कार्ड्स जारी करने पर भी रोक लगाई गई है। बकौल आरबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक के मौजूदा ग्राहकों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।

सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी की चमक भी हुई फीकी

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के आईटी सिस्टम में केंद्रीय बैंक को खामियां मिली थीं। इस पर बैंक से जवाब भी मांगा गया था, जो आरबीआी को संतोषजनक नहीं लगा। रिजर्व बैंक ने ये कार्रवाई 2022 और 2023 के आईटी जांच के बाद की है।

गौरतलब है कि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का क्रेडिट कार्ड बिजनेस कुल बिजनेस का करीब 3.8 फीसदी है। बैंक के पास देश के कुल क्रेडिट कार्ड मार्केट में करीब 4 फीसदी की हिस्सेदारी है।

VishwaJagran News