देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने चैत्र नवरात्रि की महानवमी पर बुधवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की। मां की उपासना के बाद मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्तिभूते सनातनि ! गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोह्यस्तु ते !! मां सिद्धिदात्री की उपासना को समर्पित चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन एवं राम नवमी के पावन अवसर पर शासकीय आवास पर देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन-अर्चन किया।
चुनाव से पहले ही हार स्वीकार चुकी है कांग्रेस, उत्तराखंड में खिलेगा पंच कमल: सीएम धामी
इस शुभ अवसर पर उन्होंने जगतजननी मां आदिशक्ति भगवती से ‘लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु’ की भावना के साथ लोक कल्याण एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।