IBPS Clerk मुख्य परीक्षा और PO-SO का फाइनल रिजल्ट घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक

IBPS

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने क्लर्क मुख्य परीक्षा परीक्षा रिजल्ट जारी घोषित कर दिया है। नतीजे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in जारी किए गए हैं। इंटरव्यू में शामिल हुए कैंडिडेट अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे। वहीं IBPS ने एसओ और पीओ भर्ती का फाइलन रिजल्ट भी जारी कर दिया है।

आईबीपीएस विभिन्न स्तरों पर शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों सहित कई बैंकों में भर्तियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है। 2023 में IBPS क्लर्क के लिए कुल 4545 रिक्तियां, IBPS PO के लिए कुल 3049 रिक्तियां और 1402 SO रिक्तियां घोषित की गईं थी। रिजल्ट संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

IBPS PO, SO Result कैसे करें चेक?

– IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
– यहां क्लर्क मुख्य रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

बता दें कि IBPS पीओ लिखित परीक्षा 5 नवंबर 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। साक्षात्कार जनवरी/फरवरी 2024 में आयोजित किया गया था। वहीं IBPS एसओ लिखित परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी, जो परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे। उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू फरवरी/मार्च 2024 में आयोजित किया गया था।

JEE Main 2024 Session 2 एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

क्लर्क, पीओ और एसओ परीक्षा में शामिल कैंडिडेंट्स की नियुक्ति इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, देना बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और विजया बैंक में की जाएगी।

VishwaJagran News