इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून 2024 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE)के लिए टेंटेटिव डेट शीट जारी की है. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार IGNOU जून TEE 2024 परीक्षा 7 जून से 13 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट जून टर्म-एंड परीक्षा 2024 के लिए 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट को 200 रुपए प्रति विषय एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं कैंडिडेट 30 अप्रैल तकर 1100 रुप लेट फीस के जरिए जून टीईई परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल शाम 6 बजे तक ही है.
कैसे डाउनलोड करें डेटशीट?
-IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
– यहां जून 2024 टीईई परीक्षा डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
– डेटशीट एक पीडीएफ के रूप में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
– IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
– होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक विवरण दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
– सभी डिटेल दर्ज करें और फीस जमा करें.
– एक बार फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.
टाइफाइड से बचाव करेगा स्वदेशी टीका, एक साथ कई बैक्टीरिया पर करेगा हमला
बता दें कि जारी संभावित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एग्जाम दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. परीक्षा के लिए सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट को IGNOU एडमिट कार्ड जारी करेगा. अधिक जानकारी के लिए IGNOU की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.