विपक्ष मुद्दाविहीन, राज्य की पांचों सीटों पर जीतेगी भाजपा : धामी

CM Dhami

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष ने अपनी हार मान ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने और उनके विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य की सभी पांचों सीटों पर भाजपा बड़े अंतर से जीतेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने एक जारी वीडियो में कहा कि उत्तराखंड में निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है। निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर जो भी चाहता है उसमें उत्तराखंड सरकार का पूरा सहयोग रहेगा।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की पहिया चल रहा है और तेज गति से दौड़ाने का निर्णय लिया हुआ है। पिछले चार राज्यों के चुनाव परिणाम जो आए उसमें लोगों ने बता दिया था कि भारत का मन किस ओर जा रहा है और भारत क्या करने वाला है। देश की जनता ने तय कर लिया है प्रधानमंत्री मोदी को ही बागडोर सौंपनी है।

पुष्कर धामी (CM Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का बहुत लगाव है और यहां की जनता प्रधानमंत्री को अपने परिवार का मानती है। उन्होंने कहा कि एक गिलहरी ने रामसेतु बनाने में अपना योगदान दिया था उसी प्रकार से प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाने और उनके विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य की पांचों सीटों पर भाजपा बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी।

विपक्ष के बेमेल गठबंधन में दूल्हा कौन :

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा ही नहीं है और वो पहले ही हार मानकर बैठी हुई है। विपक्ष का यह बेमेल गठबंधन है। परिवार और पार्टियों को बचाने की गठबंधन है। इस पूरी बारात में दूल्हा कौन होगा, यह तय नहीं कर पा रहे हैं। हाल यह है कि कोई बाराती बनना ही नहीं चाहता है, सब दूल्हा बनना चाहते हैं।

admin