आज पीएम मोदी देंगे किसानों को सम्मान निधि की 16वीं किस्त की सौगात

PM Samman Nidhi

महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर करेंगे। पीएम किसान योजना ( Kisan Samman Nidhi) के अंतर्गत आज यानी 28 फरवरी 2024 को 9 करोड़ किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार लगभग 18 हजार करोड़ रुपये पात्र किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे।

पहला तरीका

किस्त जारी होने के बाद अगर आपको जानना है कि आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं, तो इसके लिए आपको एक मैसेज प्राप्त होगा। बैंक या सरकार की तरफ से ये मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आता है, जिसमें किस्त की जानकारी दी गई होती है।

दूसरा तरीका

अगर किसी कारण आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किस्त प्राप्त होने का मैसेज नहीं आया है, तो आप अपने नजदीकी एटीएम जाकर मिनी स्टेटमेंट के जरिए जान सकते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिला है या नहीं।

उठाना चाहते हैं पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का लाभ, तो ऐसे करें आवेदन

तीसरा तरीका

अगर आपके बैंक खाते में एटीएम कार्ड नहीं बना है, तो आप अपनी पासबुक के जरिए भी जान सकते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिला है या नहीं। इसके लिए अपने बैंक की ब्रांच में जाकर आप पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं।

VishwaJagran News