बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का सोमवार को निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे। यह जानकारी उनकी बेटी नयाब ने दी। पंकज उधास (Pankaj Udhas) 72 वर्ष के थे। वह ‘चिट्ठी आई है’ और ‘जिएं तो जिएं कैसे’ जैसे गीतों और गजलों के लिए जाने जाते हैं। पंकज उधास (Pankaj Udhas) का ब्रीच कैंडी अस्पताल में पूर्वाह्न 11 बजे के करीब निधन हो गया। उधास ने ‘नाम’, ‘साजन’ और ‘मोहरा’ सहित कई हिंदी फिल्मों में पार्श्व गायक के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित कई शीर्ष नेताओं ने पंकज उधास (Pankaj Udhas) के निधन पर शोक जाहिर किया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा से बात करती थीं। वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं। उन्होंने आगे लिखा कि पंकज उधास के जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति.”
नहीं रहे गजल सम्राट पंकज उधास, 72 की उम्र में ली आखिरी सांस
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने लिखा कि पंकज उधास (Pankaj Udhas) ने अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी ग़ज़लों और गीतों ने हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ। आज उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसे लम्बे समय तक भर पाना मुश्किल है। वे अपने गीतों और ग़ज़लों के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे। मैं शोकाकुल परिजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें। ॐ शांति शांति।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने भी पंकज उधास (Pankaj Udhas) के निधन शोक व्यक्ति करते हुए लिखा कि प्रख्यात गायक, ‘पद्मश्री’ पंकज उधास का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!