IndiGo में मयंक अग्रवाल के खिलाफ हुई साजिश, पुलिस ने दर्ज की FIR

Mayank Agarwal

अगरतला। कर्नाटक के कप्तान और लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की अगरताल एयरपोर्ट (Agartal Airport) पर विमान में अचानक तबीयत बिगड़ गयी। जिसके बाद उन्हें अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब खबर आ रही है कि मयंक ने किसी साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज करायी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन के विमान में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पानी समझकर एक पाउच से एक पेय पदार्थ पिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी। बताया जा रहा है कि पाउच विमान में उनकी सीट पर रखा था। जिसे पीने के बाद वह बीमार पड़ गए। उनके गले में जलन होने लगी और फिल उल्टी भी हुई। हालांकि, अब अग्रवाल की हालत अब स्थिर बतायी जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं। क्रिकेटर ने अपने मैनेजर के जरिए पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज करायी है।

पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरन कुमार (Kiran Kumar) ने बताया कि मयंक अग्रवाल की हालत स्थिर है, लेकिन उनके मैनेजर ने मामले की जांच के लिए एनसीसीपीएस (न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस थाने) में एक शिकायत दर्ज करायी है। अग्रवाल के प्रबंधक ने कहा है कि जब वह विमान में बैठ रहे थे तो उनके सामने एक पाउच रखा था। उन्होंने उसमें से थोड़ा-सा पेय पदार्थ पिया, लेकिन अचानक उनके मुंह में जलन होने लगी और वह कुछ बोल भी नहीं पाए और उन्हें आईएलएस अस्पताल लाया गया। उनके मुंह में सूजन और छाले थे. हालांकि, उनकी हालत स्थिर है।

‘हुड़दंग को कोई याद नहीं करेगा’, सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी की ‘आदतन हुड़दंगी’ सांसदों को नसीह

त्रिपुरा के स्वास्थ्य सचिव किरन गिट्टे (Tripura Health Secretary Kiran Gitte) ने कहा, पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली है और हम मामले की जांच करेंगे। उनके प्रबंधक के अनुसार वह अब बेंगलुरु जाएंगे और इस बीच अगरतला में जो भी अच्छा इलाज होगा, हम उन्हें उपलब्ध कराएंगे।

आईएलएस अस्पताल (ILS Hospital) के प्रबंधक मनोज कुमार देबनाथ ने बताया कि क्रिकेटर को मुंह में थोड़ी जलन हुई और उनके होंठ सूज गए। आपातकालीन विभाग में अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा जांच किए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. अब उनकी हालत स्थिर है और उन पर लगातार नजर रखी जा रही है।

VishwaJagran News