SBI में स्पेशलिस्ट कैडेर ऑफिसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस बैंक भर्ती (SBI Specialist Cadre Officer Vacancy) के लिए आवेदन किया था, वे अब एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

SBI सीबीओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 02 फरवरी तक एक्टिव रहेगा. उम्मीदवार अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें SBI SCO एडमिट कार्ड

स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4: इसके बाद लिखित परीक्षा पोस्ट में से एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
स्टेप 5: पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

SBI ने Yono App में किया बड़ा बदलाव, अब पेमेंट करना होगा और भी आसान

बता दें कि यह भर्ती अभियान संगठन में 439 पदों को भरेगा. एडमिट कार्ड के अलावा, गैर-लिखित और संशोधित परीक्षा पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल भी जारी किया गया है. इंटरव्यू शेड्यूल और वेन्यू इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

VishwaJagran News