भारत की दिग्गज महिला बॉक्सर और छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) ने गुरुवार को संन्यास की खबरों को बकवास बताया है। मैरीकॉम ने कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने अभी तक बॉक्सिंग से संन्यास का ऐलान नहीं किया है।
दरअसल, 41 साल की दिग्गज महिला बॉक्सर मैरीकॉम (Mary Kom) ने बुधवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं। जिसमें उनके एक बयान के बाद संन्यास की खबरें फैल गईं थीं। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं अपने दिल से कहूं तो मुझमें अभी भी कुछ करने की भूख है। मैं अभी भी प्रतिस्पर्धा करना और देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं, लेकिन उम्र के कारण मैं इस वर्ष से प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं हूं।’
दूसरी तरफ, एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में मैरी मैरीकॉम (Mary Kom) ने गुरुवार को कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया है। मुझे जो भी कहना होगा मैं खुद मीडिया के सामने आकर कहूंगी। मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ी, जिसमें लिखा है कि मैं संन्यास ले रही हूं, लेकिन यह सच नहीं है।’
बता दें कि भारत की दिग्गज महिला बॉक्सर मैरी बॉक्सिंग के इतिहास में छह वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा करने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं। 5 बार की एशियाई चैंपियन, 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बॉक्सर बनी थीं।